ट्रांसपोर्टरो ने किया निगम चुनावों के बहिष्कार का ऐलान, कहा-नोटा का करेंगे इस्तेमाल

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2018 - 12:18 PM (IST)

लुधियाना(गुप्ता): जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कोई कदम न उठाए जाने से गुस्साए ट्रांसपोर्टरों ने नगर निगम चुनावों का बहिष्कार किए जाने की घोषणा की है। एक्यूरेट कैरियर प्राइवेट लिमिटेड के एम.डी. जनकराज गोयल के कार्यालय में हुई ट्रांसपोर्टरो की बैठक दौरान वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर इकबाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, सर्बजीत सिंह, जसमीत सिंह प्रिंस, रविन्द्र सिंह, पवन गोयल, कृष्ण शर्मा, विक्रमजीत सिंह, संदीप वधवा, अनुज खुल्लर व राजा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में वोट बैंक न होने के कारण यहां कारोबार कर रहे ट्रांसपोर्टरों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना जनप्रतिनिधि जरूरी नहीं समझते।

ट्रांसपोर्ट नगर में 17 सालों से सड़कें नहीं बनी, गंदगी का बोलवाला है, मूलभूत सुविधाओं की कमी है, ऐसे में ट्रांसपोर्टरों ने निर्णय लिया है कि उनके यहां लेबर, मिस्त्री, ड्राइवर और स्टाफ को मिला कर कुल वोट का 40 प्रतिशत हिस्सा है, जो जहां भी वोट का इस्तेमान करता है, वहीं नोटा का इस्तेमाल करेगा। ट्रांसपोर्टर केवल एक ही हालत में वोट करने के लिए तैयार होंगे, अगर उन्हें सरकार द्वारा विकास कार्य कराए जाने का विश्वास दिलाया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News