बादल ने ली पंजाब मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक, सहयोग के लिए किया जनता का धन्यवाद

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 02:14 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): पंजाब में चुनावों के बाद रविवार को पंजाब मंत्रिमंडल की मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आखिरी बैठक ली। इस दौरान पंजाब के मंत्रिमंडल ने पिछले 10 वर्षों दौरान राज्य में अमन-शांति, भाईचारे और सर्वपक्षीय विकास हेतु दिए गए सहयोग के लिए जनता का धन्यवाद किया। 

मंत्रिमंडल द्वारा पास किए गए प्रस्ताव में इस समय में जहां पंजाब को लंबे बिजली कटों में से निकालकर पावर सरप्लस राज्य होने तक और लंबे समय से भटके बुनियादी ढांचे को आधुनिक व विश्व स्तरीय मार्ग पर पहुंचने का सम्मान हासिल करते हुए देखा वहीं राज्य में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर गुरु की नगरी श्री अमृतसर साहिब के विरासती सौंदर्यीकरण तक प्रत्येक पहलू में बेमिसाल प्राप्तियां की हैं। 

यहां मंत्रिमंडल ने पिछले 10 वर्षों दौरान राज्य के पुलिस और सिविल प्रशासनिक ढांचे, समूह सरकारी, नीम सरकारी व अन्य सब अदारों व जत्थेबंदियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका भी धन्यवाद किया। मंत्रिमंडल ने राज्य के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए डट कर पहरा देने के लिए नई सरकार को पूर्ण सहयोग देने तथा मेल-जोल के लिए विश्वास दिलाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News