CBSE 12वीं के एग्जामः ‘हिस्ट्री के लैंथी पेपर ने स्टूडैंट्स को किया परेशान’

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 10:45 AM (IST)

जालंधर (विनीत): सी.बी.एस.ई. 12वीं की चल रही परीक्षाओं के तहत आज हिस्ट्री का पेपर हुआ। पेपर देने के पश्चात कुछ स्टूडैंट्स ने पेपर को जहां आसान बताया, तो कुछ ने काफी मुश्किल बताया। स्टूडैंट्स के अनुसार पेपर में डायरैक्ट प्रश्नों की काफी कमी थी और पेपर लैंथी भी बहुत था, इसी कंफ्यूजन व टैंशन में कई स्टूडैंट तो पूरा पेपर भी अटैंप्ट नहीं कर पाए। 

पेपर ईजी था, पर इतना लैंथी होने से कम टाइम में सारे प्रश्न करना काफी मुश्किल टास्क रहा, फिर भी मैंने सारे प्रश्न हल करने की कोशिश की है। पेपर में 8 माक्र्स वाले प्रश्न स्ट्रेट फारवर्ड थे, 4 माक्र्स वाले मुश्किल रहे। पेपर काफी घुमा कर डाला गया था। -किरणदीप कौर

मेरे पास सैट-1 था, मैप वाले प्रश्न काफी आसान थे, पर 600 बी.सी.ई. से 600 बी.सी. समय के एग्रीकल्चर सिस्टम वाले प्रश्न ने थोड़ा परेशान जरूर किया। ओवरआल पेपर काफी लैंथी था। चाहती हूं कि लैंथी पेपर के कारण सी.बी.एस.ई. स्टूडैंट्स को ग्रेस माक्र्स दे। —नवजोत कौर

पेपर में 2-2 माक्र्स वाले प्रश्न टफ थे, तैयारी तो सारी की थी, पर वह पार्ट ज्यादा डाला गया था, जिसके बारे में मैंने सोचा था कि यह पेपर में आने वाला नहीं है, पेपर न ज्यादा टफ था और न ही ज्यादा आसान।—देवेश कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News