किसान भी आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 04:49 PM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): गांव संगत कलां के दर्जनों किसानों ने पंजाब सरकार के लिए परेशानी खड़ी करते हुए धान की पराली को आग लगाने की शपथ उठा ली है। 

गांव संगत कलां की सरपंच कुलवीर कौर के पति रेशम सिंह की अगुवाई में गांव संगत कलां के गुरुघर में एकत्रित हुए दर्जनों किसानों ने जहां धान की पराली को जलाने से रोकने पर पंजाब सरकार खिलाफ जोरदार नारेबाजी की वहीं अपने हाथ उठा कर शपथ भी ली कि वे सरकार द्वारा सबसिडी न दिए जाने की सूरत में हर हालत में धान की पराली को जलाएंगे। इसके लिए भले ही उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। 

उन्होंने कहा कि धान की पराली को जमीन में दबाने के लिए किसानों का जो खर्च होता है वह मध्यवर्गीय किसानों के बस की बात नहीं है। अगर पंजाब सरकार किसानों को सबसिडी व मशीनरी उपलब्ध करवाए या किसानों को पराली समेटने के लिए उचित मुआवजा दिया जाए तो किसान किसी भी कीमत पर पराली नहीं जलाएंगे। इस मौके  अध्यक्ष ज्वाला सिंह, किसान नेता रेशम सिंह, सरपंच सूरज सिंह, पंच जगदीश सिंह काका व अन्य मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News