किसान व पशु पालन मेले का आगाज रहा फीका

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 02:20 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी व गुरु अंगद देव वैटर्नरी यूनिवर्सिटी में आज से शुरू हुए 2 दिवसीय किसान व पशु पालन मेले का आगाज पिछले मेलों की तुलना में काफी फीका रहा। मेले के उद्घाटन के लिए न तो पंजाब सरकार व न ही जिला प्रशासन की तरफ से कोई विशेष मेहमान के तौर पर पहुंचा। इस कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन को वैज्ञानिकों व वरिष्ठ पत्रकार से ही मेले का उद्घाटन करवा कर काम चलाना पड़ा। मेले में आई.सी.आर.आई. एस.टी.ए. हैदराबाद के प्रिंसीपल वैज्ञानिक डा. हरी डी. उपाध्याय व इंडियन एक्सप्रैस के वरिष्ठ खेती पत्रकार हरीश दमोदरन विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।  

उप-कुलपति डा. बलदेव सिंह ढिल्लों ने किसानोंं को खेतीबाड़ी का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वह अच्छे बीज खरीदने के साथ ही पी.ए.यू. के वैज्ञानिकों की सिफारिशों व सलाह को मान कर ही खेती करें। साथ ही सहायक धंधे अपनाएं, बेहतर मार्कीटिंग व आमदनी का हिसाब-किताब भी रखें। ढिल्लों ने स्पष्ट किया कि अब प्रति एकड़ झाड़ में अधिक बढ़ौतरी करना संभव ही नहीं है। किसानोंं को कृषि विभिन्नता एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के भी गुर दिए। किसान अपने खाने के लिए सब्जियां, दाल, तेल बीज आदि की खेती जैविक तरीके से करें। कीटनाशकों एवं खादों का अंधाधुंध प्रयोग न करें। यह नीति मानवता के लिए घातक साबित हो रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News