फेमिना मिस इंडिया खिताब पाने से फिर चुकी पंजाब की नवप्रीत(Pics)

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 12:42 PM (IST)

जालंधरःफेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में टॉप-15 में स्थान पाने के बाद के.एम.वी. की छात्रा नवप्रीत कौर  प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
PunjabKesari
फाइनल में देश भर से 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। के.एम.वी. कालेज में बी.जे.एम.सी. सेकेंड ईयर की छात्रा नवप्रीत पिछले साल फेमिना मिस इंडिया के टॉप 5 में रहीं थीं। खिताब न जीतने पर हार ना मानते हुए उसने इस साल दोबारा ऑडीशन दिया और फाइनल तक अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की।PunjabKesari
मूलरूप से गांव भोगपुर की नवप्रीत ने प्रतियोगिता के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी हालांकि किस्मत ने साथ नहीं दिया। उसकी मां ए.एस.आई. सुखचैन कौर ने बताया कि नवप्रीत ने अपनी डाइट और कम्यूनिकेशन पर पूरी तरह से ध्यान दिया। पिछली बार जो कमियां रह गई थीं, उन्हें पूरा करने की कोशिश की।PunjabKesariवॉकिंग स्टाइल, बोलने व पर्सनैलिटी ग्रुमिंग की ट्रेनिंग पुणे की रीतिका रामतरी से ली। वह रात को दो- दो बजे तक पढ़ाई करती और फिर सुबह पांच बजे उठकर जिम जाती थी। नवप्रीत ने बताया कि जब चार साल की थीं तब दूरदर्शन पर एक नाटक आता था - मैं बनूंगी मिस इंडिया। तभी से उनका सपना बन गया था मिस इंडिया टाइटल जीतने का। पिछले बार मिस इंडिया की यंगेस्ट फाइनलिस्ट रही थी।  PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News