Singer Afsana Khan ने पति साज के Birthday को बनाया खास, शेयर की Romantic Pictures
punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 02:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर गायिका अफसाना खान ने अपने पति साज का जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर अफसाना ने दिलचस्प अंदाज में पति को बधाई दी।
दरअसल, हाल ही में अफसाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें शेयर करते हुए गायक ने खास कैप्शन भी लिखा है। बता दें कि अफसाना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'Happy birthday my Hubby @saajzofficial ❤️🧿 इस दुनिया में कुछ भी आपसे अधिक मूल्यवान नहीं है, जन्मदिन मुबारक हो, पति।''
अफसाना खान और साज की ये तस्वीरें फैन्स को भी खूब पसंद आ रही हैं। इसके अलावा फैंस भी लगातार कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. बता दें कि अफसाना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने गानों के जरिए अपने फैंस के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। अफसाना खान ने पंजाबी के अलावा कई हिंदी गानों में भी अपनी आवाज दी है, जिन्हें फैन्स का भरपूर रिस्पॉन्स मिला है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here