Punjab Flood : सतिंदर सरताज व रंजीत बावा के बाद आगे आया एक और पंजाबी सिंगर
punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 12:00 PM (IST)

काला संघियां (निज्जर) : पंजाब के प्रसिद्ध पंजाबी गायक बब्बू मान ने पंजाब के अलग-अलग इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की यथासंभव मदद करने का बीड़ा उठाया है। गायक बब्बू मान, जो इन दिनों अपने काम के सिलसिले में कनाडा दौरे पर हैं, ने कनाडा के विन्निपेग में अपने शो की पूरी कमाई बाढ़ पीड़ितों को दान करने की घोषणा की है। उन्होंने अपील की कि आइए सब मिलकर 'पंजाब-पंजाबियत' के लिए आगे आएं। बाढ़ पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। इसके अलावा, बेजुबान जानवरों की भी देखभाल करें।
यह जानकारी देते हुए उनके करीबी सहयोगी मुनीश शर्मा और तजिंदर सिंह निज्जर ने बताया कि ब्यास नदी के पास के इन इलाकों में भारी नुकसान हुआ है और धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है, लोगों के घर तबाह हो गए हैं और बड़ी संख्या में जानवर या तो मर गए हैं या तेज बहाव में बह गए हैं और लोग सड़कों पर दिन बिताने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि बब्बू मान और अन्य लोगों द्वारा विदेश से उन जगहों पर जाने के लिए कहा जा रहा था जहां बहुत जरूरत है और इसी के तहत उन्होंने इन गांवों में राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि यह किंतु-परंतु का नहीं, बल्कि दुःख का समय है और पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने और उनकी मदद करने की जरूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here