मंडी के बाजारों में कब्जाधारकों के हौसले हो रहे बुलंद

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 01:59 PM (IST)

गोनियाना (गोरालाल): मंडी के विभिन्न बाजारों में कब्जाधारकों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें किसी की कोई प्रवाह नहीं और न ही नगर कौंसिल द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। गत दिन अवैध कब्जों को लेकर खबर भी प्रकाशित हो चुकी है, इसके बावजूद भी नगर कौंसिल और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। गोनियाना मंडी में माल रोड पर एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान के आगे फुटपाथ और सड़क पर कब्जा किया हुआ है और यह दुकान नगर कौंसिल अध्यक्ष की रिहायश के बिल्कुल निकट है। फिर भी नगर कौंसिल अध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यह सिर्फ एक दुकानदार द्वारा कब्जा नहीं किया गया, बल्कि माल रोड पर कब्जाधारकों की भरमार है। इस संबंधी नगर कौंसिल अध्यक्ष प्रेम कुमार प्रेमा से सम्पर्क करने पर उन्होंने अवैध कब्जों को हटाने के लिए कहकर सिर्फ खानापूर्ति ही की। वहीं, चौकी इंचार्ज एस.आई. सुखविंद्र कौर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनके द्वारा फुटपाथों पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को समझाया जा रहा है। अगर उन्होंने फिर भी फुटपाथों से सामान नहीं उठाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News