पंजाब के CBSE स्कूलों में पंजाबी को नजरअंदाज करना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रो. बडूंगर

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 07:31 AM (IST)

अमृतसर(ममता): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर ने पंजाब के सी.बी.एस.ई. से साथ जुड़े स्कूलों की ओर से पंजाबी को पाठ्यक्रम में पीछे रखने का कड़ा नोटिस लेते हुए पंजाब सरकार को पत्र लिखकर इसे तुरंत सही ढंग से लागू करवाने की मांग की है। शिरोमणि कमेटी प्रधान प्रो. बडूंगर ने कहा कि राज्य भाषा को राज्य के स्कूलों में सुनिश्चित बनाना राज्य सरकार की ही जिम्मेदारी है।

उन्होंने इस गंभीर मसले बारे पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल सचिव सुरेश कुमार आई.ए.एस. को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने मांग की कि संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई को अमल में लाकर राज्य में पंजाबी को अनिवार्य विषय के तौर पर यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अपने ही राज्य की राज्य भाषा से बेगानों वाला व्यवहार किसी तरह भी जायज नहीं।

दुख की बात है कि बच्चों के शैक्षणिक आधार नर्सरी के सिलेबस में से ही सी.बी.एस.ई. के स्कूलों में मातृभाषा पंजाबी को नजर अंदाज किया जा रहा है। यह व्यवहार निंदनीय है, जिस पर तुरंत रोक लगा कर पंजाबी को नर्सरी से ले कर ऊपर वाली कक्षाओं तक अनिवार्य विषय बनाया जाना चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News