पंजाब निकाय चुनावः किस वार्ड पर होगी किसकी सरदारी,फैसला आज

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में स्‍थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा। मतों की गिनती आज शाम में ही होगी और परिणाम देर शाम घोषित हो जाने की उम्‍मीद है। चुनाव जालंधर, अमृतसर व पटियाला नगर निगमों  और 29 नगर परिषदों व पंचायतों के लिए हो रहा है।

PunjabKesari

मतदान के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है। बूथों पर और इसके आसपास पुलिस तैनात है और वरिष्‍ठ अधिकारी हालात का जायजा ले र‍हे हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां शनिवार को ही पहुंच गई थीं।

PunjabKesari

तीनों निगमों के 167 पोलिंग बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 15500 पुलिस मुलाजिमों की तैनाती की गई है। राज्य के तीनों निगमों में 225 वार्डों में से 222 और नगर परिषदों व पंचायतों के 327 वार्डों में चुनाव हो रहे हैं। पटियाला के तीन वार्डों सहित नगर पंचायतों के 87 वार्डों पर पहले ही 90 उम्मीदवार निर्विरोध रूप निर्वाचित हो चुके हैं। तीनों निगमों के 728 पोलिंग बूथों को संवेदनशील व 167 को अति संवेदनशील घोषित किया है।

 

नगर परिषद व पंचायतों के  233 बूथों को संवेदनशील व 35 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। आयोग की तरफ से अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर वीडियोग्राफी करवाने के आदेश दिए गए हैं। चुनाव में खड़े 1350 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2,68,909 मतदाता करेंगे। इनमें 1,39,695 पुरुष व 1,29,214 महिला मतदाता  हैं।

PunjabKesari

चुनाव आयोग की खास नजर

चुनाव आयोग ने मतदान से लेकर चुनाव परिणाम तक पर नजर रखने के लिए चंडीगढ़ मुख्‍यालय में अलग सैल बनाया है। अति संवेदनशील वार्डों पर चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी करवाए जाने की व्यवस्था की गई है।  साथ ही इन वार्डों के आस-पास दंगा नियंत्रण वाहन व पुलिस की रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई है।

PunjabKesari

ड्राई-डे घोषित

चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव के लिए मतदान वाले इलाकों में आज सुबह पांच बजे से मतदान का काम पूरा होने तक ड्राई-डे घोषित किया है। इस दौरान शराब के ठेके बंद रहेंगे। सार्वजनिक स्थलों पर शराब की बिक्री करने, प्रयोग करने, पीने, पिलाने पर मुकम्मल पाबंदी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News