हाई पोटेंसी अल्कोहल की 2500 लीटर की बड़ी खेप बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 04:24 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन के एक्साइज विभाग ने आज एक बड़ी कामयाबी में जी.टी रोड के मानावाला क्षेत्र में 2520 लीटर हाई डिग्री का खतरनाक अलकोल बरामद किया है l 72 ड्रमो  में बंद की गई  इस अलकोल की पोटेंसी इतनी शक्तिशाली है कि इससे 14 हजार से अधिक पेक्ड शराब की बोतलें तैयार हो सकती है जिसे आसानी से बाजार में बेचा जा सकता है l इससे बड़ी बात है कि यह द्रव्य मार्केट में आ जाता तो इससे पैक हुई नकली शराब इंसानी जीवन के लिए भी खतरनाक बन सकती थी l

जानकारी के मुताबिक एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के स्टेट डायरेक्टर गुरतेज सिंह को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध तौर पर हाई पोटेंसी अल्कोहल की तस्करी करते हैं और इसे माझा क्षेत्र में ले जाने का काम करते हैं l सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी मेजर सुखजीत सिंह चाहल ने एक टीम तैयार की जिसमें इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह भुल्लर और पुलिस अधिकारी हरजीत सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा के जवान शामिल थे ने जीटी रोड पर मानावाला के निकट नाका लगा लिया l इसी दौरान एक वाहन को राउंडअप किया गया और उसके अंदर 72 ड्रम अल्कोहल के मिले जिसमें 2520 लीटर अल्कोहल थी ड्राइवर वाहन छोड़कर भागने में कामयाब हुआ l इस संबंध में आई.जी बार्डर रेंज सुरेंद्रपाल सिंह परमार ने बताया कि देहाती पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है l उन्होंने कहा कि ऐसे खतरनाक द्रव्यों को पकड़ने के लिए पुलिस एक्साइज विभाग को हर संभव सहयोग देगी l

200 डिग्री पोटेंसी का था तेज अल्कोहल
जिला आबकारी अधिकारी मेजर सुखजीत सिंह चाहल ने बताया कि बरामद किया गया अल्कोहल हाइपोर्टेसिव था और इससे 14 हजार से अधिक शराब की बोतलें बन सकती थी l आमतौर पर सामान्य शराब में 50 डिग्री अल्कोहल की मात्रा होती है लेकिन इस द्रव्य में 200 डिग्री की  पोटेंसी है जो 4 गुना अधिक अल्कोहल की मात्रा है l 

इस अनुपात के मुताबिक बरामद किए गए द्रव्य से 14 हजार बोतल शराब की बन सकती है l यदि यह द्रव्य मार्केट में आ जाता तो उससे एक्साइज विभाग को 24 लाख के रेवेन्यू का नुकसान झेलना पड़ता l इससे भी बड़ी बात है कि अल्कोहल की मात्रा को  शराब की बोतलों में पैक करना भी कोई आसान काम नहीं इसके लिए विशेषज्ञ हाई पोटेंसी डिग्री को वैज्ञानिक तरीके से डेलयूट करके ही सामान्य शराब का रूप देते हैं l लेकिन दो नंबरी शराब पैक करने वाले बिना मानिक के जो शराब पैक करते हैं वह इंसानी जीवन के लिए भी खतरनाक हो सकती है l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News