ग्रुप कैप्टन अशोक कुमार ने संभाली वायु सेना स्टेशन अमृतसर कैंट की कमान
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 02:13 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): ग्रुप कैप्टन अशोक कुमार ने वायु सेना स्टेशन अमृतसर कैंट की कमान संभाल ली है। वायु सेना स्टेशन अमृतसर के ग्रुप कैप्टन संतोष कुमार त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने के बाद वायु सेना की तरफ से अशोक कुमार को तैनात किया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी के छात्र रहे ग्रुप कैप्टन अशोक कुमार ने 1995 में वायु सेना लड़ाकू शाखा में कमीशन प्राप्त किया था। अशोक कुमार को विभिन्न लड़ाकू व प्रशिक्षण वायुयानों का 2600 घंटों से अधिक उड़ान का अनुभव है और वह एक प्रशिक्षित उड़ान अनुदेशक हैं।