अमृतसर हादसाःजांच रिपोर्ट में नाम आने के बाद मिट्ठू मदान ने कहा-मैं बेकसूर हूं

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 03:04 PM (IST)

अमृतसरःअमृतसर में दशहरे वाले दिन हुए भयानक रेल हादसे की जांच में यहां नवजोत कौर सिद्धू को बड़ी राहत मिली है। वहीं इस हादसे के लिए कौंसलर के बेटे मिठ्ठू मदान तथा दशहार आयोजन करने वाली कमेटी को जिम्मेदार बताया है।

जांच रिपोर्ट में नाम आने के बाद मिठ्ठू मदान का बयान सामने आया है। उसने कहा कि वह बेकसूर है। इस हादसे में उसका कोई कसूर नहीं है। इस हादसे पर अकाली दल तथा भाजपा सियासत कर रही है,जोकि गलत है। बता दें कि अमृतसर में जौड़ा फाटक नजदीक रेल हादसे में 62 लोगों की मौत हो गई थी ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News