छहर्टा पुलिस की तरफ से जेल भेजे गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 10:28 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): थाना छहर्टा की पुलिस ने 110 के कलंदरे में फताहपुर जेल भेजे गए जजबीर सिंह निवासी छहर्टा की आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से उनके लड़के की मौत हुई है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। जजबीर सिंह को थाना छहर्टा की पुलिस ने 14 जून को गिरफ्तार किया था। नशे की कोई बरामदगी न होने के कारण उसके विरूद्ध 110 का कालंदरा बना कर उसे माननीय अदालत के निर्देशों पर न्यायक हिरासत में भेज दिया गया था। जेल में अचानक उसकी हालात बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।
यह कहना है परिवार का
जजबीर के परिवारिक सदस्यों का कहना है कि उनके लड़के की पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण मौत हुई है। जिसकी सीधे तौर पर थाना छहर्टा की पुलिस है।
यह कहना है थाना छहर्टा की इंचार्ज का
थाना छहर्टा की इंचार्ज इंस्पैक्टर राजविन्द्र कौर का कहना है कि जजबीर को नशा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोई रिक्वरी न होने के कारण आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया था।