कोरोना वारियर्स की शहर में साफ सफाई और सैनिटाइजेशन में अहम भूमिका- डिप्टी डायरेक्टर
punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 11:58 AM (IST)

अमृतसर: अमृतसर के जंडियाला गुरु शहर में सैनिटाइजेशन, साफ सफाई का जायजा लेने के लिए निकाय विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रजत ओबरॉय ने शहर का दौरा किया। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए निकाय विभाग के कोरोना वारियर्स शहर में साफ सफाई और सैनिटाइजेशन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। लोगों को भी नगर कौंसिल कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए।