बिजली मीटर को लेकर किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 10:32 AM (IST)

चौगावां : बिजली मीटर को लेकर किसानों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। किसान संघर्ष कमेटी अंचल बाबा सोहन सिंह भकना, लोपोके अंचल व चौगावां अंचल की पूर्ण बैठक जिला मिलन सचिव बाज सिंह सारंगारण की अध्यक्षता में ग्राम कौलोवाल के गुरुद्वारा साहिब में प्रखंड चौगावां के ग्राम कौलोवाल में संपन्न हुई। लखविंदर सिंह डाला निम्नलिखित हुआ, जिसमें बिजली चिप मीटर लगाने के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।

इस दौरान उपरोक्त किसान नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अकाली और कांग्रेस सरकारों से कम नहीं है, यह सरकार भी कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए चिप बिजली मीटर लगाने की फिराक में है, जिसका हमारा संगठन कड़ा विरोध करता है और हम किसी भी कीमत पर यह मीटर नहीं लगने देंगे।

इस दौरान उन्होंने बंदी सिंहों की रिहाई के लिए चंडीगढ़ में चल रहे राष्ट्रीय न्याय मार्च में शामिल होने के लिए किसानों व मजदूरों को लामबंद किया और कहा कि 6 अप्रैल को इस मार्च में बड़ी संख्या में किसान/मजदूर शामिल होंगे।

इस मौके पर किसान नेता सुरिंदर सिंह कौलोवाल, शरणपाल सिंह बंचीविंद, सविंदर सिंह कौलोवाल, कुलबीर सिंह लोपोके, गुरलाल सिंह कक्कड़, मुखविंदर सिंह कौलोवाल, जसमीत सिंह रानिया, फतेह सिंह लोपोके, कुलवंत सिंह कुलोवाल आदि मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News