मनप्रीत की बादल बाप-बेटे को खरी-खरी
punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2015 - 10:31 AM (IST)

अमृतसरः मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे और उनके पुराने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल पर निजी हमला किया है।
अमृतसर पहुंचे मनप्रीत बादल ने कहा कि दोनों बादलों ने पूरे खानदान का नाम मिट्टी में मिला दिया है। मनप्रीत बादल ने कहा कि भ्रष्टाचार का नाम बने बादल शब्द से उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है।
इस बीच उन्होंने कहा कि बादल सरकार के विरुद्ध राज्य के लोगों में पैदा हुआ गुस्सा इस कारण कम नहीं हो रहा है, क्योंकि सरकार ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपों की बेअदबी करने के दोषियों को काबू करने और इन घटनाओं के विरुद्ध शांतफूर्वक रोष व्यक्त कर रहे 2 सिख नौजवानों को गोली मारने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि बादल अपराधी तत्वों की पीठ थपथपा रहे हैं।