पंचायत विभाग मिलने के बाद मंत्री लालजीत भुल्लर श्री दरबार साहिब हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 10:08 PM (IST)

अमृतसर: मुख्यमंत्री भगवंत मान के द्वारा नए मंत्रालय के विस्तार के बाद पंचायत विभाग मिलने पर मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए भुल्लर ने कहा कि गुरु रामदास पातशाह जी की पवित्र भूमि पर वह अपने साथियों के साथ माथा टेकने आए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से उन्हें कैबिनेट में जाने का मौका मिला है। पहले वह परिवहन मंत्री थे और अब उन्हें पंचायत विभाग संभालने का अवसर मिला है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में साढ़े 13 हजार गांव, जिनमें कई गरीब परिवार भी हैं, बारिश होने पर गरीब परिवारों की छतों से पानी टपकने लगता है। उन्होंने कहा कि अब किसी भी गरीब परिवार की छत कच्ची नहीं रहने दी जाएगी। इन सभी छतों को पक्का किया जाएगा। गरीबों के घरों में शौचालय बनवाए जायेंगे और गांवों का विकास करवाया जाएगा।

पिछले दिनों मार्किट कमेटी पंजाब के जी.एम. कुलदीप सिंह बराड़ और वल्लाह सब्ज़ी मंडी के पार्किंग ठेकेदारों की वीडियो वायरल होने का मामला नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर तक भी पहुंच गया है। मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था लेकिन अब यह उनके संज्ञान में आ गया है। इसलिए वह इसकी जांच करवाएंगे।

गौरतलब है कि सब्जी मंडी वल्लाह के ठेकेदारों द्वारा जी.एम. को रिश्वत देने की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने जी.एम. से कहा था कि वह 4-5 मंडियों पर राज करें, इसमें उनका पूरा हिस्सा होगा। उसे यह भी बताया गया था कि यह काम करवाने के बाद हर महीने उसका एक आदमी उसके बताए हुए स्थान पर उसे मिलने भी आएगा। इस संबंध में शिकायत विजिलेंस ब्यूरो तक भी पहुंच चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News