15 साल पुराना प्रोजैक्ट नहीं हुआ पूरा तो दिल्ली पहुंचे सिद्धू

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 02:57 PM (IST)

अमृतसर(महेन्द्र): पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को नई दिल्ली में स्थित बड़ौदा हाऊस में उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर टी.पी. सिंह से मिलकर शहर में बनने वाले पांच रेलवे पुलों के निर्माण को लेकर बातचीत की, ताकि फ्लाई ओवरों का निर्माण जल्द से जल्द हो सके। 

सिद्धू ने टी.पी. सिंह को बताया कि गत वर्ष तत्कालीन रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने इन पांचों रेलवे फ्लाई ओवरों के निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी है। इस दौरान उन्होंने खास तौर पर जौड़ा रेलवे फाटक पर फ्लाई ओवर का निर्माण शुरू करवाने का अनुरोध किया था, क्योंकि गुरु नगरी में रोजाना 3-4 लाख श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंचते हैं।

जौड़ा फाटक के समीप रेल लाइनों के नीचे बने अंडर ब्रिज पर सिर्फ 6 फुट चौड़ा रास्ता बना हुआ है, जिसे 35 फुट चौड़ा करवाने के लिए विशेष अनुरोध किया गया था, ताकि इलाके में टै्रफिक जाम से निजात मिल सके। सिद्धू ने टी.पी. सिंह को यह भी बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान जौड़ा फाटक रेलवे ओवर ब्रिज सहित शहर में बनने वाले इन पांचों फ्लाई ओवरों के लिए पंजाब सरकार फंड रिलीज कर चुकी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News