प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक मिले 35 लाख लाभार्थियों को घर: हरदीप पुरी

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 01:46 PM (IST)

अमृतसर(ममता): प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पी.एम.ए.वाई.-यू.) योजना ‘सभी के लिए आवास’ के तहत के अब तक 35 लाख मकान बनाकर लाभाॢथयों को दिए जा चुके हैं, जबकि 2022 तक 1 करोड़ से अधिक को घर बनाने की योजना पर काम चल रहा है। यह जानकारी आज अटल मिशन फॉर रेजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) सफलता की 5वीं वर्षगांठ पर आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी ने दी। वे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (पी.एम.ए.वाई.-यू.), स्मार्ट सिटी मिशन (एस.सी.एम.) व अटल मिशन फॉर रेजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की उपस्थिति में एक वैबिनार को संबोधित कर रहे थे। 
 
इस दौरान हरदीप पुरी ने हमारे प्रधानमंत्री का ‘न्यू इंडिया’ वाला दृष्टिकोण, हमारे प्रमुख कार्यक्रमों की उपलब्धियों के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है। 12 मई को प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की, जिसमें किसानों, कुटीर उद्योगों, गृह उद्योगों, लघु उद्योगों, एम.एस.एम.ई. को राहत प्रदान करने के साथ-साथ सहायता प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया और करोड़ों लोगों के लिए आजीविका का साधन है, जिन पर लॉकडाऊन उपायों का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा हैं। इस ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शहरी मिशनों की उपलब्धियों और कार्यान्वयन को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। इस कार्यक्रम में अमृत, एस.सी.एम., पी.एम.ए.वाई.-यू. के संयुक्त सचिव और मिशन निदेशक, राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के प्रमुख सचिव (शहरी विकास), राज्य मिशन निदेशक, स्मार्ट शहरों के नगर आयुक्त/ सी.ई.ओ., साझेदार एजैंसियां/ द्विपक्षीय/ बहुपक्षीय संस्थानों के प्रतिनिधि और अन्य प्रमुख हितधारक मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News