गुरु नगरी में बारिश से हैरीटेज स्ट्रीट में भरा पानी, प्रशासन के प्रबंधों की खुली पोल

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 12:39 PM (IST)

अमृतसर : गुरु नगरी में रविवार सुबह हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया, जिससे शहरवासियों के चेहरे खिल उठे, लेकिन दूसरी ओर हैरीटेज स्ट्रीट में पानी भर गया और बारिश के कारण प्रशासन के प्रबंधों की पोल खुल गई। पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से जहां आम जीवन प्रभावित हुआ, वहीं पशु-पक्षी भी हाल बेहाल हो गए थे। रविवार की सुबह हुई बारिश से मौसम में काफी बदलाव होने से पर्यावरण में तबदीली आ गई। अमृतसर में भारी बारिश के बावजूद गुरु घर में संगत का भारी इकट्ठ देखा गया।

PunjabKesari

बारिश के बावजूद संगत की आस्था में कोई कमी नहीं आई, वहीं हैरीटेज स्ट्रीट में काफी पानी जमा हो गया, जिस रास्ते से संगत को गुरु के घर आना होता है, उस रास्ते पर बारिश का काफी पानी देखने को मिला। मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन के प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी। 

PunjabKesari

सीवरेज जाम होने से बारिश का पानी भर गया और स्ट्रीट ने नहर का रूप धारण कर लिया। गुरु घर आने वाले श्रद्धालुओं को वहां से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान किसान भी खुश नजर आ रहे हैं, इससे किसानों को धान की रोपाई में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, पंजाब में सरकारी स्कूल खुलने जा रहे हैं। ऐसे में बच्चों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News