500 ग्राम अफीम व ड्रग मनी सहित 2 काबू

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 11:31 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी): एस.एस.पी. संगरूर डा.संदीप गर्ग व प्रितपाल सिंह थिंद सहायक इंस्पैक्टर जनरल पुलिस एस.टी.एफ. पटियाला रेंज पटियाला के दिशा-निर्देश अनुसार एस.टी.एफ. टीम संगरूर द्वारा नशों का धंधा करने वाले सौदागरों के खिलाफ निरंतर शुरू किए अभियान तहत योगी राज उप कप्तान पुलिस मालेरकोटला की अध्यक्षता में एस.टी.एफ. संगरूर द्वारा 2 व्यक्तियों को काबू करके उनके पास से 500 ग्राम अफीम व 6,40,000 रुपए की ड्रग मनी बरामद करवाने में सफलता हासिल की है।

इस संबंधी कंवरपाल सिंह डी.एस.पी.एस.डी.एफ. ने जानकारी देते बताया कि 20 फरवरी को एस.टी.एफ. संगरूर के इंचार्ज इंस्पैक्टर रविन्द्र भल्ला के दिशा-निर्देश में एस.टी.एफ. संगरूर की टीम व थाना सिटी-1 मालेरकोटला के थानेदार हरमीत सिंह सहित पुलिस पार्टी शकी पुरुषों की चैकिंग के संबंध में ट्रक यूनियन मालेरकोटला समीप होटल प्रिंस मौजूद थी तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि कर्म सिंह उर्फ बाबा पुत्र अजैब सिंह व ओमवीर जो अफीम बेचने का धंधा करते थे, दोनों आज अफीम सहित कालोनी में से होकर पुल ड्रेन धूरी रोड की तरफ जाएंगे। इस सूचना पर थानेदार अवतार सिंह सहित एस.टी.एफ. संगरूर की पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी दौरान सैमसन्न कालोनी को जाते रास्ते के साथ खाली जगह पर बैठे 2 व्यक्तियों को काबू किया जिनसे 500 ग्राम अफीम व 6,40,000 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की शिनाख्त कर्म सिंह उर्फ बाबा व ओमवीर के रूप में हुई।

उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध थाना सिटी-1 मालेरकोटला में एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया गया। कर्म सिंह उर्फ बाबा पर इससे पहले थाना संदौड़ व सिटी मालेरकोटला में अफीम की तस्करी करने संबंधी मुकद्दमे दर्ज हैं इससे पहले आरोपी ओमवीर को 3/7/18 को एस.टी.एफ. संगरूर द्वारा गिरफ्तार करके इससे 400 ग्राम अफीम की बरामदगी करवाई गई थी। जिस संबंधी इस के विरुद्ध थाना सिटी अहमदगढ़ में मुकद्दमा दर्ज करवाया गया था व यह इस केस में से कुछ महीने पहले ही अदालत से जमानत पर रिहा होकर आया था। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके गहराई से पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा कंवरपाल सिंह डी.एस.पी.एस.टी.एफ. ने जानकारी देते बताया कि 18 फरवरी 2019 को भी एस.टी.एफ. यूनिट संगरूर द्वारा थाना सिटी-1 मालेरकोटला की पुलिस पार्टी सहित शामिल होकर जीत सिंह उर्फ जीता व राम आसरा को गिरफ्तार करके इनके पास से 500 ग्राम अफीम की बरामदगी करवाई गई थी। इनके विरुद्ध भी थाना सिटी-1 मालेरकोटला में मुकद्दमा किया गया था व ये दोनों आरोपी ज्यूडीशियल रिमांड तहत जिला जेल संगरूर में बंद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News