अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 2 सदस्य काबू

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 07:46 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है व उनसे चोरी की 8 गाडिय़ां बरामद की हैं। प्रैस कांफ्रैंस में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरजीत सिंह ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज बलजीत सिंह को मुखबिरी मिली थी कि हरदीप सिंह उर्फ बाबा पुत्र नछत्तर सिंह वासी गोनियाना मंडी जिला बठिंडा,मनजीत सिंह उर्फ बंटी पुत्र पप्पी सिंह वासी कोटफत्ता,सुरमुख सिंह वासी बठिंडा व सोनू कुमार ने अपने अन्य साथियों सहित गिरोह बनाया हुआ है जो सभी मिलकर पंजाब व बाहरी स्टेटों में से गाडिय़ां चोरी करके उनके कागजात से छेड़छाड़ करके आगे भोले-भाले लोगों को बेचकर ठगियां मारने का काम करते हैं।

इस मुखबिरी के आधार पर मुकद्दमा दर्ज किया गया था, जिसकी तफ्तीश दौरान आरोपियों की तलाशी की जा रही थी। तिथि 1/6/18 को सहायक थानेदार गुरबचन सिंह ने सहित पुलिस पार्टी गांव घुन्नस समीप ड्रेन नाकाबंदी दौरान आरोपी हरदीप सिंह उर्फ बाबा पुत्र नछत्तर सिंह वासी गोनियाना मंडी जिला बठिंडा व सोनू कुमार वासी मलोट को इनोवा गाड़ी में आते हुए काबू किया व यह इनोवा गाड़ी चोरी की पाई गई। पुलिस रिमांड में पूछताछ दौरान इन आरोपियों से 8 गाडिय़ां बरामद हुई। आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके साथियों की भी तलाश की जा रही है जिनसे बड़ी मात्रा में चोरी की गाडिय़ों की बरामदगी हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News