गांव टिब्बा में ‘बांध’ पड़ने से 4 पशुओं की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:45 PM (IST)

शेरपुर(सिंगला): गांव टिब्बा में 25-30 से अधिक पशुओं के ‘बांध’ पडऩे से सारे गांव में अफरा-तफरी मच गई है। इस घटना में एक मजदूर परिवार की 2 भैंसें व एक बैल व एक अन्य गरीब की एक झोटी मर गई। गांव टिब्बा के समाज सेवी युवक तनोज टिब्बा ने बताया कि गत रात पशुओं के ‘बांध’ पडऩे से भोला सिंह की 2 भैंसें व बैल की मौत हो गई जिससे गरीब परिवार का लाख से अधिक का नुक्सान हुआ है व गाड़ी लुहार जाति से संबंधित विरखा सिंह की एक 50-60 हजार कीमत की झोटी की मौत हो गई है। 
PunjabKesari
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पशु पालन विभाग के अधिकारी व डाक्टर बड़ी संख्या में गांव टिब्बापहुंच गए व तुरंत बीमार पशुओं का इलाज शुरू कर दिया। मोहम्मद इकबाल ने बताया कि अब पशुओं का इलाज शुरू हो गया है कई पशु ठीक हो गए हैं। 3 भैंसों की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 25 से अधिक भैंसें इस कारण ही बीमार हुई हैं। इस मौके जगदेव सिंह, हरीश गोयल, नवरीत सिंह, गगन बजाज, परमजीत सिंह हाजिर थे। यह समस्या बाजारा फसल के हरे चारे को खाने से हुई है। मरे पशुओं का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News