पुलिस व व्यापारियों में धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 12:01 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): शहर में हो रही चोरियों कारण व्यापारी वर्ग आज जिला पुलिस विरुद्ध सड़कों पर उतर आया है। व्यापार मंडल और इंडस्ट्री चैंबर ने इस मामले पर एस.एस.पी. दफ्तर समक्ष धरना लगाकर पंजाब पुलिस विरुद्ध भड़ास निकाली। धरने में विशेष तौर पर बरनाला के विधायक गुरमीत मीत हेयर भी शामिल हुए। इस दौरान पुलिस व व्यापारियों में धक्का-मुक्की हो गई।

व्यापारी पुलिस का घेरा तोड़कर बढ़े आगे
इंडस्ट्री चैंबर के चेयरमैन विजय कुमार गर्ग,अध्यक्ष राज कुमार व क्रांतिकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जिंदल के नेतृत्व में व्यापारियों ने एस.एस.पी. दफ्तर के आगे धरना लगाया हुआ था। जब व्यापारी धूप से बचने के लिए छाया में धरना लगाने के लिए दरियां उठाकर जा रहे थे तो पुलिस ने व्यापारियों को रोकने की कोशिश की परंतु व्यापारी पुलिस का घेरा तोड़कर आगे बढ़ गए व एस.एस.पी. दफ्तर के दूसरे गेट के आगे धरना लगा दिया। इस मौके पर व्यापारियों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई।

दूसरी तरफ मौके पर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि जहां प्रदर्शनकारी धरना लगाना चाहते हैं वहां धरना नहीं लग सकता। जब हमने इनको रोकने की कोशिश की तो इन्होंने हमारे साथ दुव्र्यवहार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News