‘नशे की आदत से पीड़ित व्यक्ति का इलाज करने के साथ-साथ समाज के साथ जोडऩा चाहिए’

punjabkesari.in Saturday, Sep 29, 2018 - 02:15 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल):  पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की डेपो मुहिम अधीन बरनाला जिले में की गई। कार्यों की समीक्षा करने के लिए डिवीजनल कमिश्नर पटियाला दीपइन्द्र सिंह ने आज जिला प्रबंधकीय कंप्लैक्स के वी.सी. रूम में प्रशासनिक अधिकारियों से मीटिंग की।इस मौके आई.आर.बी पटियाला के आई.जी.पी. अमर सिंह चाहल और डिप्टी कमिश्नर बरनाला धर्मपाल गुप्ता भी मौजूद थे। मीटिंग दौरान दीपइन्द्र सिंह ने नशों विरुद्ध शुरू की गई पंजाब सरकार की मुङ्क्षहम में जिला प्रशासन बरनाला द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई। उनके द्वारा डेपो मुहिम को जिला बरनाला में चलाते समय आती मुश्किलों और भविष्य में इस मुहिम को सफलतापूर्वक जारी रखने के लिए जरूरी पहलुओं और सुविधाओं पर भी चर्चा की। डिवीजनल कमिश्नर ने कहा कि नशे की आदत से पीड़ित व्यक्ति का इलाज करने के साथ-साथ उसे समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए भी उचित यत्न किए जाने चाहिए। 

दीपइन्द्र सिंह ने हिदायत की कि इलाज करवाने आए नशों की आदत से पीड़ित व्यक्तियों की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाए। आई.जी.पी. अमर सिंह चाहल ने जिला पुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि नशों के केसों की अदालत में पैरवी दौरान किसी किस्म की भी ढील न प्रयोग की जाए ताकि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जा सके। इस मौके एस.एस.पी. हरजीत सिंह,अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) रूही दुग्ग, एस.डी.एम. संदीप कुमार, सहायक कमिश्नर डा. कर्मजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News