एस.एच.ओ. को सस्पैंड करने की मांग को लेकर दिया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 02:51 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): गांव कालेके के वासियों द्वारा एस.एच.ओ. धनौला को सस्पैंड करने की मांग को लेकर डी.सी. दफ्तर में धरना लगाया गया। धरने को संबोधित करते हुए बलविंद्र सिंह ने कहा कि गांव की हड्डारोड़ी पर अवैध कब्जे छुड़वाने के लिए उसकी चारदीवारी करनी थी।

 

 एस.डी.एम. बरनाला ने बी.डी.पी.ओ. को भेजे गए पत्र में थाना धनौला के एस.एच.ओ. को चारदीवारी करवाने के समय मौके पर हाजिर होना यकीनी बनाया था। हम इस संबंध में एस.एच.ओ. को भी मिले थे। उनसे हमने प्रार्थना की थी कि कम से कम 50 पुलिस कर्मचारियों को वहां पर तैनात किया जाए तथा महिला पुलिस कर्मचारियों की भी वहां पर तैनाती की जाए, क्योंकि गांव का माहौल काफी खराब है। इसके विपरीत थाना धनौला के एस.एच.ओ. दूसरी पार्टी की मदद करने लगे। मौके पर हमें अकेला छोड़कर वहां से चले गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। हमने इस संबंधी एस.एच.ओ. को फोन भी किया पर उन्होंने हमारा फोन नही उठाया बाद में उन्होंने हमें जलील किया व हमारे साथ मारपीट भी की। हमारी मांग है कि एस.एच.ओ. को फौरी तौर पर सस्पैंड किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News