पंजाब सरकार से की आवारा गऊओं की संभाल की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 04:43 PM (IST)

रामां मंडी(परमजीत): देश के कोने-कोने में कहीं गऊ ओं की हत्या हो रही है तो कहीं गाय हादसों का शिकार हो रही है परंतु सरकार की ओर गऊओं की संभाल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसकी ताजा मिसाल उस समय देखने को मिली जब रामां मंडी रेलवे लाइन पर रेलगाड़ी के नीचे से एक गाय की मौत हो गई। 

 

गाय की मौत के उपरांत स्थानीय शहर की समाजसेवी हैल्प लाइन वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान बोबी लैहरी, साहिल बांसल, चीना माहीनंगल, पिं्रस मसौण, पिंक ा भागीवांदर, विकास जिंदल, एड. संजीव लैहरी, ललित बख्तू आदि ने पंजाब सरकार से मांग की कि शहर अंदर और आस-पास के इलाके में गऊएं आम घूम रही हैं, जिसके कारण कई हादसे हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार द्वारा काऊ सैस तो लागू कर दिया गया है परंतु गऊओं की सांभ-संभाल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News