इस हाल में मिला युवक का श/व, कार्रवाई कर रही पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 06:04 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): सरहिंद नहर के बीड़ बहिमन पुल से गांव तियोना की ओर जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों से एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। तियौना रोड पर स्थित एक झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गिल आदि मौके पर पहुंचे जबकि थाना सदर पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। डी.एस.पी. देहाती और एस.पी. देहाती भी तुरंत मौके पर पहुंचे व जरूरी पड़ताल की।
मृतक युवक की शिनाख्त दीपू (17)निवासी जोधपुर रोमाणा के तौर पर हुई। मृतक के भाई महकदीप सिंह ने बताया कि दीपू 14 अगस्त को जोधपुर रोमाणा से मोटरसाइकिल पर गया था और उसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच के बाद सहारा वर्करों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अगली कार्रवाई कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here