पावरकॉम विभाग की गलती कारण करंट लगने से गऊ की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 10:39 AM (IST)

संगत मंडी(मनजीत): गांव जंगीराना में गुरुद्वारा रोहला साहिब में गुरुद्वारा की कीमती गऊ की करंट लगने कारण मौत हो गई। गुरुद्वारा साहिब के बाबा ज्ञान सिंह ने जानकारी देते बताया कि गुरुद्वारा साहिब नजदीक लगा ट्रांसफार्मर पिछले कई दिनों से करंट मार रहा था।

बाबा गुरमेल सिंह जब अपनी गऊ को पानी पिलाने जा रहा था तो अचानक गऊ बिजली के ट्रांसफार्मर तरफ चली गई जहां उसको बिजली का जोरदार झटका लगा और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गऊ की कीमत 70 हजार के करीब थी। उन्होंने इसको बिजली विभाग की लापरवाही बताते कहा कि इससे उनकी कीमती गऊ की जान चली गई। उन्होंने कहा कि विभाग ने मृतक गऊ से भी कोई सबक नहीं लिया, अभी भी विभाग का कोई भी कर्मचारी ट्रांसफार्मर को ठीक करने नहीं आया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News