नशा तस्कर पर पुलिस का शिकंजा, अवैध शराब सहित कार सवार काबू
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 11:09 PM (IST)

बठिंडा (विजय): थाना दयालपुरा पुलिस ने अवैध शराब सहित एक कार सवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हवलदार कमलदीप सिंह ने गांव कांगड़ के नजदीक एक कार को शक के आधार पर रोका। तलाशी के दौरान कार में से पुलिस ने 8 पेटियां ठेका देसी शराब, 1 पेटी अंग्रेजी रॉयल स्टैग शराब व 1 पेटी रॉयल चैलेंजर की (कुल 120 बोतल) बरामद की। पुलिस ने कार में सवार आरोपी अमृतपाल सिंह निवासी कल्याण सुक्खा को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जबकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।