हरियाणा पुलिस द्वारा नशा तस्कर बनाने पर गायक हरमन सिद्धू ने लिया नोटिस

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 10:26 AM (IST)

मानसा (जस्सल): कुछ समय पहले हरियाणा पुलिस की तरफ से हैरोइन तस्करी के दोष में कुछ व्यक्तियों समेत गिरफ्तार किए गए मानसा के पंजाबी गायक हरमन सिद्धू  को पुलिस की तरफ से तस्कर सिद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका  उन्होंने मानसा में पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान खंडन किया है।  उसने स्पष्ट कहा है कि वह इस नशे का आदी जरूर हो गया था। वह इसका इलाज करवा रहा है, परन्तु वह इसकी तस्करी नहीं करता। 

गायक हरमन सिद्धू ने कहा कि 29 सितम्बर, 2018 को जब वह अपने निजी काम के लिए दिल्ली से आ रहा था तो डिंग रोड टोल-प्लाजा के पास संदेह होने पर पुलिस ने उनको रोक लिया। इस दौरान उनके साथ कार में बैठे एक व्यक्ति से 52 ग्राम हैरोइन पकड़ी गई थी, जिससे वह बिल्कुल अनजान था। उन्होंने कहा कि यह गाड़ी उनकी होने के कारण पुलिस ने पूरा केस उन पर डाल दिया। उसको तस्कर साबित करने की कोशिश हो रही है।

सिद्धू का कहना है कि वह  न तो इसका तस्कर है और न ही उसका इस तरह का कोई मकसद है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से उनको और उनके परिवार को इससे ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सके। इस मौके शैटी सिंह, बिक्रम सिंह बिकी, डा. गुरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News