पंजाब की सुरक्षा को लेकर सरकार प्रतिबद्ध, पुलिस ने शहर में जगह-जगह की छापेमारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:15 PM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेशवासियों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक और ठोस कदम उठाया गया है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के निर्देशों के अनुरूप बठिंडा पुलिस ने बीती रात जिले में ‘ऑपरेशन सतर्क’ चलाया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नकेल कसना था।

police raid

डीआईजी, एसएसपी व पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में चला ऑपरेशन

इस अभियान की अगुवाई डीआईजी हरजीत सिंह और एसएसपी अवनीत कोंडल ने की। उनके साथ जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पुलिस चौकियां एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर गहन निरीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों ने रात के समय ड्यूटी पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा भी की।

police raid

राज्य की सीमाओं पर विशेष नाके, डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी

डीआईजी हरजीत सिंह ने जानकारी दी कि जिले में सभी प्रमुख संवेदनशील स्थानों पर नाके लगाए गए हैं और अंतर-राज्य सीमा से जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर दस विशेष नाके स्थापित किए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान किसी विशेष सूचना के आधार पर नहीं, बल्कि पूरे पंजाब में एक समान रूप से चलाया जा रहा है।
एसएसपी अवनीत कोंडल ने कहा कि नशे के खिलाफ चल रही जंग को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि पंजाब पुलिस जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

police raid

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर यात्रियों की जांच, असुविधा से बचाया गया

ऑपरेशन के तहत रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। पुलिस ने यात्रियों के सामान की डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की, हालांकि कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ। यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए यह पूरा अभियान शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित तरीके से चलाया गया।

जिला भर में सभी थानों की पुलिस रही सक्रिय

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह ऑपरेशन गजटेड अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया गया। इस दौरान डीएसपी हरबंस सिंह, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। ‘ऑपरेशन सतर्क’ बठिंडा पुलिस की तत्परता और सतर्कता का उदाहरण है, जो यह दर्शाता है कि पंजाब पुलिस राज्य को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस की सक्रियता से आमजन में सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News