पंजाब में 6 हजार स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 02:25 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की स्मार्ट स्कूल बनाने की मुहिम के तहत अब तक 6000 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदल दिया गया है। नतीजे के तौर पर इस साल दाखिलों में 14.55 प्रतिशत का विस्तार हुआ है। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते तकरीबन 1 लाख 60 हजार विद्यार्थी हट कर सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए हैं। 

साल 2019 में सरकारी स्कूलों में विद्याॢथयों की संख्या 23,52,112 थी, जो इस साल बढ़कर 26,94,424 हो गई है। विभाग के प्रवक्ता के अनुसार स्मार्ट स्कूल आम स्कूलों की अपेक्षा पूरी तरह अलग हैं। स्मार्ट स्कूल प्रौद्योगिकी पर आधारित सीखने वाली संस्थाएं हैं, जो विद्याॢथयों के समूचे विकास के अलावा समाज आधारित सूचना और ज्ञान के लिए बच्चों को तैयार करती हैं। हर स्मार्ट स्कूल के विद्यार्थी-अध्यापक अनुपात के अनुसार हर सैक्शन के लिए अलग क्लास रूम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News