माछीवाड़ा पुलिस ने 2 चोर और अवैध माइनिंग करने वाले किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 05:25 PM (IST)

माछीवाड़ा साहब (टक्कर): माछीवाड़ा पुलिस की तरफ से शहर में चोरी की घटनाओं में को अंजाम देने वाले विनोद कुमार और दलीप निवासी बलीबेग कालोनी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहआ और डीएसपी हरसिमरत सिंह छेतरा के निर्देशों के अंतर्गत समाज विरोधी तत्वों को गिरफ़्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस पर सहायक थानेदार अजमेर सिंह पुलिस पार्टी समेत गश्त कर रहा था तो हरविन्दर सिंह निवासी माछीवाड़ा ने उनको बताया कि करीब एक महीना पहले उसके घर में से 2 मोबाइल चोरी हुए थे जिनको विनोद कुमार और दलीप ने चोरी किया था। पुलिस ने टी-प्वाइंट मुहद्दीपुर नजदीक दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के मोबाइल भी बरामद किए हैं। विनोद कुमार निवासी बलीबेग पर पहले भी चोरी के पर्चे दर्ज हैं और उसने शहर में पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए जा चुके चोर गिरोह के साथ मिलकर कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। 

इसके अलावा पुलिस ने रेत की अवैध माइनिंग के अंतर्गत याकूब और तलवार अली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि हवलदार सतनाम सिंह टेलीफोन एक्सचेंज के पास पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे कि किसी मुखबिर ने सूचना दी कि राजगढ़ की तरफ से कुछ लोग रेत चोरी करके ले जा रहे हैं। नाकाबंदी दौरान एक बाइक को रोका जिन्होंने अपना नाम याकूब और तलवार अली बताया। इन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह आगे बाइक पर रेकी करते आ रहे हैं और पीछे 2 रेत की भरी ट्रालियां आ रही हैं। पुलिस ने रेत से भरी टैक्टर ट्रालियों को काबू कर लिया और इनके चालकों जो दोनों नाबालिग थे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News