डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग मौजूदा सैशन के सभी कोर्सों के लिए परीक्षाएं आयोजित करेगा

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 06:25 PM (IST)

चंडीगढ़/लुधियाना(शर्मा/विक्की): डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग द्वारा वर्तमान सैशन के अपने सभी कोर्सों के लिए परीक्षाएं ली जाएंगी। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा डाक्टरों और पैरामैडीकल स्टाफ के 4000 से अधिक पद मंजूर किए गए हैं, जिनमें टैक्नीशियन, स्टाफ नर्सें, फार्मासिस्ट, ऑपथालमिक अफसर, मैडीकल/मनोरोग सोशल वर्कर, ऑप्रेशन थिएटर असिस्टैंट्स, खाद्य सुपरवाइजर आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण डाक्टरी और पैरामैडीकल स्टाफ की भर्ती की जिम्मेदारी बाबा फरीद यूनिवॢसटी ऑफ हैल्थ साइंसेज फरीदकोट को दी गई है। यूनिवर्सिटी इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं लेगी। 

उन्होंने बताया कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ने स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित विभिन्न कोर्सों के ग्रैजुएशन और पोस्ट-ग्रैजुएशन से संबंधित अलग-अलग कोर्सों की परीक्षाओं के शैड्यूल को पहले ही नोटीफाई कर दिया है।उन्होंने कहा कि बाबा फरीद यूनिवॢसटी ऑफ हैल्थ साइंसेज, फरीदकोट के उप-कुलपति को इन परीक्षाओं को जल्द करवाने के लिए कहा गया है। राज्य के समूचे हित और पंजाब में कोविड-19 फैलाव के मद्देनजर, उप-कुलपति, बाबा फरीद यूनिवॢसटी ऑफ हैल्थ साइंसेज फरीदकोट केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी पहले से नोटीफाई किए दिशा-निर्देशों और जरूरी सावधानियों की पालना करते हुए परीक्षाएं करवाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने भी बाद में यह स्पष्ट किया कि कोविड के कारण कल जारी परीक्षाएं न करवाने की हिदायतें मैडीकल शिक्षा विभाग पर लागू नहीं होतीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News