पंजाब प्राइवेट स्कूल आर्गेनाइजेशन की ओर से राज्य स्तरीय मीटिंग 2 फरवरी को

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 05:26 PM (IST)

जालंधर: पंजाब प्राइवेट स्कूल ऑर्गेनाइजेशन की राज्य स्तरीय मीटिंग 2 फरवरी को होने जा रही है। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए प्रधान प्रताप सरंगल ने बताया कि इस मीटिंग में राज्य के समूह गैर मान्यता प्राप्त एसोसिएटिड स्कूल और आठवीं तक मान्यता प्राप्त अनएडिड स्कूल शामिल होंगे। यह अहम मीटिंग 2 फरवरी रविवार को प्रात:काल 11 बजे माता कलसा देवी मेमोरियल स्कूल श्री गुरु रविदास मंदिर गोपाल नगर जालंधर में हो रही है। 

मीटिंग का एजेंडा पंजाब सरकार और शिक्षा बोर्ड की प्राइवेट स्कूलों के हित विरोधी नीतियों, 2100 एसोसिएटिड स्कूलों की पक्की मान्यता, नई शिक्षा नीति और प्राइवेट स्कूलों का भविष्य होगा। इन सभी मुद्दों पर इस मीटिंग में विचार किया जाएगा और आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस मीटिंग में विशेष तौर पर तेजपाल सिंह जनरल सचिव पी.पी.एस.ओ. अपने साथियों के साथ मीटिंग को संबोधन करने पहुंच रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News