नशीली गोलियों व ड्रगमनी समेत 3 काबू

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 03:52 PM (IST)

फरीदकोट : स्थानीय थाना सिटी व थाना सदर की अलग-अलग पुलिस पार्टियों की ओर से गश्त के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की हैं। थाना सिटी के थानेदार सुखदर्शन सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की ओर से आरोपी लखविंदर सिंह वासी भोलूवाला रोड से 60 नशीली गोलियां बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना सिटी के ही सहायक थानेदार तेज सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी की ओर से सरबजीत सिंह वासी कम्मेआना गेट फरीदकोट से 125 नशीली गोलियां बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सदर की पुलिस पार्टी की ओर से आरोपी बलविंदर कपूर वासी गांव राजोवाला से 520 नशीली गोलियां व 52000 रुपए ड्रगमनी बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News