पैसे के लेन-देन के चलते युवक का अपहरण, की मारपीट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 07:29 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): मलोट उपमंडल के शेरांवाली गांव के रहने वाले एक युवक को फाइनेंसर व उसके साथियों ने पैसे के लेन-देन को लेकर अगवा कर मारपीट की। युवक को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे पहले मलोट सरकारी अस्पताल और फिर फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इस संबंध में साजन पुत्र रमेश कुमार ने बयान में बताया कि वह कल डबवाली मल्को की से अरनीवाला वजीरा होते हुए अपने गांव जा रहा था। रास्ते में पंकज कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी वाटर वर्क्स रोड एडवर्डगंज अस्पताल के पास मलोट, परविंदर सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी फतेहपुर मनियां, हरभिंदर सिंह ला पुत्र बलदेव सिंह निवासी शेरांवाली व कमलदीप कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी अरनीवाला वजीरा ने उसका अपहरण कर लिया। उसे खेत में एक कमरे में ले गए जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। हमलावरों ने उसके बैग से 26,000 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन, एचडीएफसी बैंक की चेकबुक व कुछ कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करा और 2 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया। घायल युवक ने कहा कि उसे उक्त व्यक्तियों के साथ पैसे देने थे, उसने सारे पैसे दे दिए थे लेकिन उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। लंबी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News