Punjab : प्रेमी जोड़े सावधान! कहीं आपके वाली भी न निकल आए ऐसी 'कातिल हसीना'

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:02 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब : थाना सदर के अधीन गांव चक्क बीड़ सरकार में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 24 वर्षीय युवक हरमल सिंह की लाश उसकी प्रेमिका के घर से संदिग्ध हालत में बरामद हुई। मामले ने उस समय गंभीर मोड़ ले लिया जब मृतक के परिवार ने युवती पर जानबूझ कर नशा देने और हत्या करने का आरोप लगाया।

परिवार के मुताबिक, हरमल काफी समय से नशे की लत से उबर चुका था, लेकिन प्रेमिका ने उसे दोबारा लत में धकेल दिया। बुधवार को महिला ने खुद परिजनों को फोन कर बताया कि हरमल उसके घर पर है और उसकी हालत बिगड़ रही है। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो वह मृत पाया गया। परिवार को शक है कि उसे नशीली या जहरीली वस्तु देकर मारा गया। हरमल के पिता बालकृष्ण सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा, "हमारा बेटा सुधर चुका था। लेकिन जिस महिला से उसका संबंध था, उसी ने उसे दोबारा बर्बादी की राह पर धकेल दिया और अब हमारी आंखों से उसे छीन लिया।"

डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। हरमल अपने पीछे दो भाई और एक बहन छोड़ गया है। गांव में मातम पसरा है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। परिजन एसएसपी से उच्चस्तरीय जांच और आरोपी महिला की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

इस संबंध में डीएसपी नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव चक्क बीड़ सरकार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News