एस.सी. विद्यार्थियों से फीसें लेने पर कालेज के सामने लगाया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 10:52 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन द्वारा सरकारी कॉलेज श्री मुक्तसर साहिब में फीसों की बढ़ौतरी के खिलाफ धरना लगाया गया, जिसमें कॉलेज के समूह विद्यार्थियों ने भाग लिया। धरने को संबोधित करते पी.एस.यू. की जिला प्रधान सुखमंदर कौर ने कहा कि कॉलेज मैनेजमैंट हर साल फीसों में बढ़ौतरी करके विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डाल रहा है। कॉलेज में पी.टी.ए. फंड पहले 2 हजार था परंतु उसमें और बढ़ौतरी कर दी गई है। 
 

 इसके अतिरिक्त एस.सी. विद्यार्थियों की पूरी फीस माफ होने के बावजूद भी कॉलेज मैनेजमैंट एस.सी. विद्यार्थियों से मोटे रूप में फीसें भरवाकर उनका आर्थिक शोषण कर रही है। विद्यार्थी नेता सतवीर कौर व धीरज कुमार ने कहा कि रिजनल सैंटर में विद्यार्थियों से 250 रुपए फीस लेकर दाखिला दिया जा रहा है, परंतु सरकारी कॉलेज मुक्तसर में 7013 रुपए लिए जा रहे हैं हालांकि ये दोनों कॉलेज चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से संबंध रखते हैं परंतु फिर भी इन दोनों कॉलेजों की फीस में जमीन-आसमान का फर्क है। 7013 रुपए भी बिना किसी प्रैक्टिकल से हैं अगर कोई विद्यार्थी प्रैक्टिकल विषय के साथ दाखिला लेगा तो उससे दोगुनी फीस भरवाई जाएगी। 

परंतु विद्यार्थी यह फीस भरने से असमर्थ होने कारण उन्होंने घोषणा की कि वे फीस नहीं भरेंगे व उन्होंने रोष स्वरूप प्रिंसीपल कार्यालय का घेराव करके मैनेजमैंट के खिलाफ नारेबाजी की। विद्यार्थियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नही मानी जाएंगी व उनका दाखिला जीरो फीसों पर नहीं किया जाएगा तब तक वे अपना संघर्ष जारी रखकर आने वाले दिनों में इसको तेज कर देंगे। इस अवसर पर विद्यार्थी नेता हनी महाबद्धर, रमनदीप कौर, असतीश सिंह, कुलविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, अमनदीप कौर, रजनी कौर आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News