पुलिस के हाथ लगी सफलता, लूट की वारदात करने वाले आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 04:02 PM (IST)

मलोट (जुनेजा, गोयल) : मलोट सब डिवीजन पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सदर मलोट पुलिस ने लूट की वारदात को मात्र 18 घंटे में सुलझाते हुए 2 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में डी.एस.पी. मलोट पवनजीत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 22 मई को मिडलैंड माइक्रो फाइनैंस कंपनी में काम करने वाला तरसेम सिंह पुत्र शिंदा राम निवासी चाहल अपनी मोटरसाइकिल पर जोधपुर, डबवाली ढाब से लौट रहा था तो रास्ते में 2 लुटेरों ने उस पर हमला कर दिया।

उसे बाइक से घेर कर उससे किश्तों के 43 हजार रुपए छीन लिए गए। इस मामले में एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीना के निर्देश, सदर मलोट पुलिस के मुख्य अधिकारी गुरमीत सिंह और सी.आई.ए. स्टाफ प्रभारी कुलबीर चंद के नेतृत्व में दोनों आरोपियों अजयवीर सिंह उर्फ अजय पुत्र सुरजीत सिंह निवासी डबवाली ढाब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी माछीके जिला तरनतारन हाल आबाद डबवाली ढाब के खिलाफ दर्ज किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कंपनी कर्मचारी से लूटी गई रकम में से 38 हजार रुपए और लूट की घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News