सनसनीखेज वारदात: बस स्टैंड पर युवक की तेजधार हथियारों से ह/त्या
punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 01:42 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब : श्री मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव रूहड़ियांवाली में एक 22 वर्षीय युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था, इस दौरान गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने सरेआम तेजधार हथियारों से उसकी हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का हरप्रीत सिंह (22) मजदूरी करता था, आज देर शाम काम के बाद वह घर वापस आया तो घर से वह गांव के बस स्टैंड पर कुछ खाने चला गया। परिजनों के अनुसार वह बस स्टैंड पर जहां खाने-पीने की रेहड़ियां लगती हैं, वहां खड़ा था कि गांव के कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आस-पास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल श्री मुक्तसर साहिब पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार युवक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here