पंजाब में आर्मी की जिप्सी हादसे का शिकार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:29 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली चालक की कथित लापरवाही के कारण आर्मी की जिप्सी हादसा ग्रस्त हुई है, जिसे लेकर थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने आर्मी के नायक सुधीर कुमार वासी सीकर (अब फिरोजपुर) द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर ट्रैक्टर ट्राली चालक जगतार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. जसबीर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता मुदई नायक सुधीर कुमार ने पुलिस को दिए बयानों में बताया है कि वह आर्मी यूनिट में बतौर ड्राइवर ड्यूटी कर रहा है और गत शाम करीब 7.40 बजे वह अपनी सरकारी आर्मी की जिप्सी अपनी यूनिट से लेकर गुरुद्वारा सारागढ़ी से सामान देकर जब जा रहा था तो जैसे ही वह फिरोजपुर कैंट के बाज वाला चौक के पास पहुंचा तो आगे एक लकड़ी के से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली जा रहा था जिसको उसका ड्राइवर बड़ी तेजी और लापरवाही के साथ चल रहा था।
शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी जिप्सी ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जा रही थी तो जैसे ही ट्रैक्टर ड्राइवर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली चल रहा था तो ट्राली का गुल्ला निकल गया और इससे पहले के वह अपनी जिप्सी को रोकना उसकी जिप्सी सीधी ट्राली के पीछे जा टकराई जिससे जिप्सी का भी नुकसान हुआ है और उसे भी चोटें लगी हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार यह हादसा ट्रैक्टर ट्राली के चालक द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ ट्रैक्टर ट्राली चलाने और ट्राली के पीछे कोई भी रिफ्लेक्टर ना लगा होने के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नामजद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here