शुभमन गिल के भारतीय टीम में चयन से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:43 AM (IST)

जलालाबाद(सेतिया, गुलशन, बंटी): रणजी ट्रॉफी और इंडिया-ए टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर स्थानीय खिलाड़ी शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम में न्यूजीलैंड दौरे के लिए शामिल किया गया।
PunjabKesari
उपमंडल के गांव जैमवाला निवासी शुभमन गिल के चयन की सूचना मिलते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। स्थानीय लोगों ने शुभमन गिल के परिवार में शामिल उनके दादा अवतार सिंह गिल व परिवार के अन्य सदस्यों को बधाई देते हुए शुभमन गिल के बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। 

शुभमन गिल के चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके कोच व पिता लखविंदर सिंह ने बताया कि शुभमन को बचपन से क्रिकेट से बेहद लगाव था जिस कारण मात्र 3 वर्ष की आयु में शुभमन ने बल्ला थाम लिया था। शुभमन के क्रिकेट के प्रति जनून को देखते हुए उसे कोङ्क्षचग दिलाने के लिए वे गांव छोड़कर मोहाली में आकर बस गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News