लॉक डाऊन के बाद भी शहर में खुलेआम बिक रही शराब

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 12:57 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र व पंजाब की सरकारों द्वारा लॉक डाऊन के जारी आदेशों के बाद जहां जिले में सिविल व पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण सड़कें, बाजार व गली-मोहल्ले सुनसान रहे, वहीं लोग गत 6 दिनों से अपने घरों में कैद हैं और विशेषकर झुग्गी-झोंपड़ियों में रहते लोगों को पेट भर रोटी खाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।दूसरी तरफ लॉक डाऊन के बावजूद फिरोजपुर-जीरा सड़क पर स्थित शराब का ठेका खुला रहा। गांवों के कुछ लोगों ने यह बात डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर कुलवंत सिंह के ध्यान में लाई तो वह हैरान रह गए।

फिरोजपुर में शहार के ठेके बंद करवाने के लिए सहायक आबकारी व कर कमिश्नर का आदेश दिए गए है : डी.सी
संपर्क करने पर डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने बताया कि यह बात आज ही कुछ लोगों द्वारा उनके नोटिस में लाई गई है जिस पर तुरंत एक्शन लेते असिस्टैंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर फिरोजपुर को आदेश दिए गए हैं और उनसे कहा गया है कि तुरंत चैक करें और अगर फिरोजपुर-जीरा सड़क पर या कहीं भी कोई शराब का ठेका खुला है तो उसे तुरंत बंद करवाया जाए और बनती सख्ती कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News