काली मंदिर, शीतला मंदिर, सनातन धर्म सभा समेत सभी मंदिर रविवार रहेंगे बंद

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 03:14 PM (IST)

फिरोजपुर(आनंद): करोना का खौफ अब अपना विकराल रूप धारण करने लगा है और देश में इससे संक्रमित मरीजों का आकंड़ा तेजी से निकल कर सामने आने लगा है जो वास्तव में एक चिंता की बात है हालांकि सरकार की ओर से इससे लडऩे के लिए पूरी कोशिशें की जा रही है लेकिन बावजूद इसके यह अपना वास्तविक चेहरा दिखाने लगा है। 

करोना का खौफ अब भगवान के मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा है क्योंकि काली मंदिर, शीतला मंदिर, सनातन धर्म, नन्हा मंदिर, शिवालय समेत कई बड़े मंदिर अब 22 मार्च को जनता कफ्यू के दौरान बंद रहेंगे। हालांकि शीतला मंदिर की ओर से निकाले गए। आदेशानुसार मंदिर प्रागंण में 31 मार्च तक कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा ओर पंडित जी किसी को भी अपने हाथों से प्रसाद वितरित नहीं करेंगे और मंगलवार के दिन लगने वाले मेले के लिए कोई कार्यक्रम नहीं किया जाएगा जबकि इस मंदिर समेत अन्य सभी मंदिर रविवार को सुबह सात बजे तक ही खुले रहेंगे ओर रात 9 बजे तक बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News