सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार: परिजन

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 02:00 PM (IST)

गुरुहरसहाय(आवला): गत दिवस गांव फतेहगढ़ गहरी में जमीनी विवाद को लेकर हुई नौजवान लड़की की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करवाने के लिए शिरोमणि अकाली दल (ब) की अध्यक्षता में अलग-अलग सियासी पार्टियों ने थाना के नजदीक चौक पर रोष धरना दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हलका विधायक एवं कैबिनेट मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वरदेव सिंह नोनी मान ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते कहा कि गांव गहरी में जमीन को लेकर खूनी झड़प में एक लड़की लक्ष्मी कौर की गोली लगने से मौत हुई थी। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है, परंतु जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते और थाना प्रभारी व डी.एस.पी. सस्पैंड नहीं होते, तब तक वे न तो धरना उठाएंगे और न ही शव का संस्कार करेंगे। अगर थाना प्रभारी और डी.एस.पी. ने मौके पर कार्रवाई की होती तो यह हत्या नहीं होती।

कांग्रेस के सत्ता संभालते ही हो रहे खून-खराबे
धरना देने वालों ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से प्रदेश में खून-खराबे हो रहे हैं। पंजाब में सबसे ज्यादा हलका गुरुहरसहाय में विवाद हुए हैं। कुछ माह पहले विनय बजाज जोकि अकाली दल का वर्कर था पर जानलेवा हमला हुआ, जिसकी आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई और गांव पाले चक्क में भी कत्ल में कुछ आरोपी गिरफ्तार किए और कुछ अभी भी सरेआम घूम रहे हैं। आज तक थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News