Punjab : नहीं थम रहा गौ तस्करी का कारोबार, 15 गऊओं के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 03:53 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर शहर के मक्खू गेट एरिया में गत रात्रि थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने एक बड़े ट्रक में कत्ल मारने के इरादे से ले जाई जा रही 15 गऊओं के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ शिकायतकर्ता मुद्दई सुरजीत कुमार पुत्र महेंद्र पाल वासी जीरा गेट फिरोजपुर शहर के बयानों पर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जानकारी देते एएसआई अयूब मसीह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक पंजाब नंबर का ट्रक में गऊओं को ले जाया जा रहा है और यह ट्रक मक्खू गेट के एरिया में खड़ा हुआ है और इससे तस्करी के लिए महाराष्ट्र आदि में भेजा जाना है, तो पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर जाकर ट्रक में बैठे व्यक्तियों को पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे सके और न ही किसी तरह का कोई कागज पेश कर सके। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा यादवेंद्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जिला गुरदासपुर ,लवप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह जिला गुरदासपुर और नरेंद्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह जिला गुरदासपुर को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News